जाने कब आयेगा ,मुझे अपना बनाएगाहो मेरे आँसू पोंछकर ,मुझे

जाने कब आयेगा ,मुझे अपना बनाएगाहो मेरे आँसू पोंछकर ,मुझे



जाने कब आयेगा ,मुझे अपना बनाएगा
हो मेरे आँसू पोंछकर ,मुझे गले लगाएगा
कब आयेगा मेरा सांवरियाँ ,कब आयेगा मेरा सांवरियाँ

थक गए नैन मेरे रस्ता निहार के
प्यासी प्यासी आँखों में सपने बहार के
जीवन बन जायेगा ,जब काह्ना आएगा  
हो मेरे आँसू पोंछकर ,मुझे गले लगाएगा
कब आयेगा मेरा सांवरियाँ ,कब आयेगा मेरा सांवरियाँ  ||१ ||

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा है
निर्बल गरीब हूँ मै कोई न हमारा है
कब तक बहलायेगा, कब तक तड्पाएगा
हो मेरे आँसू पोंछकर ,मुझे गले लगाएगा
कब आयेगा मेरा सांवरियाँ ,कब आयेगा मेरा सांवरियाँ  ||२ ||

 बनो न कठोर थोड़ी दया से भी कम लो
आके कन्हैया मेरे दामन को थाम लो
भक्त  गुण गायेगा सेवक बन जायेगा
हो मेरे आँसू पोंछकर ,मुझे गले लगाएगा
कब आयेगा मेरा सांवरियाँ ,कब आयेगा मेरा सांवरियाँ  ||३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


    
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: