तेरी कशिश ने श्याम मुझे तेरे दर पे बुला लिया

तेरी कशिश ने श्याम मुझे तेरे दर पे बुला लिया




तेरी कशिश ने श्याम मुझे तेरे दर पे बुला लिया 
हम तो नहीं आये मगर तुमने बुला लिया

रहते है जलवे आपके आँखों में हर घडी
मस्ती का जाम आपने ऐसा पिला दिया
हम तो नहीं आये .||1||

हमने किसी को आज तक सजदा नहीं किया
ये सर भी हमने आपके दर पे झुका दिया
हम तो नहीं आये ||2||

भूली हुई थी रास्ता भटकी हुई थी मै
किस्मत ने मुझको आपके दर से मिला दिया
हम तो नहीं आये ||3||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


    

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: