
हर घड़ी हर पल, तेरा साथ चाहिए
दिन हो या रात, मुलाक़ात चाहिए
हर घड़ी हर पल, तेरा साथ चाहिए
तुमसा गर हो साथी, तो फिर क्या बात है
हो जाती पूरी मन की, सारी मुराद है
मन को मनमोहन, का साथ चाहिए
हर घड़ी हर पल, तेरा साथ चाहिए||1||
मनमोहन हो साथ, खुशियाँ सौगात है
दुल्हे के पीछे ही, सारी बारात है
बाराती को दुल्हे का, साथ चाहिए
हर घड़ी हर पल, तेरा साथ चाहिए||2||
मिला जो तेरा साथ, हाथों को हाथ है
आज मेरी ख़ुशी का, यही तो राज है
'राधिका को तुमसा, हमराज चाहिए
हर घड़ी हर पल, तेरा साथ चाहिए||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: