
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय
श्याम प्यारे की जय,,बंसीवारे की जय
बोलो पीत पटवारे की जय जय
मेरे प्यारे की जय,मेरी प्यारी की जय
गलबाँहें डाले छवि न्यारी की जय
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
नटवारी की जय,बनवारी की जय
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय
राधे से रस ऊपजे, रस से रसना गाय ।
अरे कृष्णप्रियाजू लाड़ली, तुम मोपे रहियो सहाय ॥
वृष्भानु दुलारी की जय जय जय
बोलो कीरथि प्यारी की जय जय जय
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय
मेरे प्यारे की जय,मेरी प्यारी की जय
नटवारी की जय,बनवारी की जय
वृन्दावन के वृक्ष को मरम न जाने कोय ।
जहाँ डाल डाल और पात पे श्री राधे राधे होय ॥
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
बोलो बरसानेवाली की जय जय जय
एक चंचल एक भोली भाली की जय
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
वृन्दावन बानिक बन्यो जहाँ भ्रमर करत गुंजार ।
अरी दुल्हिन प्यारी राधिका, अरे दूल्हा नन्दकुमार ॥
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
नटवारी की जय,बनवारी की जय
एक चंचल एक भोली भाली की जय
वृन्दावन से वन नहीं, नन्दगाँव सो गाँव ।
बन्सीवट सो वट नहीं, कृष्ण नाम सो नाम ॥
बन्सीवारे की जय,बोलो पीतपटवारे की जय जय जय
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
राधे मेरी स्वामिनी मैं राधे की दास ।
जनम जनम मोहे दीजियो श्री वृन्दावन वास ॥
सब द्वारन को छाँड़ि के, अरे आयी तेरे द्वार ।
वृषभभानु की लाड़ली, तू मेरी ओर निहार ॥
राधे रानी की जय जय,महारानी की जय
जय हो
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: