
गोकुल में बँट रही खुशिया अपार ,
श्री बाँके बिहारी लियो है अवतार ,
बड़ी किस्मत से ये दिन आया ,
सबने श्याम का दर्शन पाया ,
नाच रही है देखो ब्रिज की नार ,
श्री बाँके बिहारी लियो है अवतार ,||१ ||
..
हर कोई देने लगा है बधाई ,
खुशियाँ भरी शुभ घडी है आई ,
झूल रहे है पलना में नन्द कुमार ,
श्री बाँके बिहारी लियो है अवतार ,||२ ||
अब ना फसेगी पतवार में नैया ,
सबके मालिक है कृष्णा कनाहिया ,
पार लगायेंगे पालन हार ,
श्री बाँके बिहारी लियो है अवतार ,||३ ||
.
ब्रिजवासी है तेरा दीवाना ,
तेरे चरणों में है मेरा ठिकाना ,
तू है मेरा प्यारा तू है मेरा यार
श्री बाँके बिहारी लियो है अवतार , ||४ ||,
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: