
मेरी दुनिया में उजाला भर दिया है आपने |
मेरा सारा काम खुद कर दिया प्रभु आपने ||
मेरे प्रभु तेरी जय-३ , मेरे राम तेरी जय-३ ||
सिर्फ नालायक ही नहीं नाकाम भी था मैं प्रभु |
फिर भी नज़रे करम क्यों कर दी प्रभु आपने || 1||
मैं सोच भी सकता नहीं था ऐसा भी हो जायेगा |
जाने उपकार इतना क्यों कर दिया प्रभु आपने || 2||
मैं तो था अनभिज्ञ और अनजान तेरे प्यार से |
प्यार का पुतला बना कर रख दिया प्रभु आपने ||3||
जानता भी नहीं था स्वामी पहले कभी मैं आपको |
मुझको अपना ही बनाके रख लिया प्रभु आपने || 4||
गलतियों का ही पुतला था आपका ये ‘श्याम’ कभी |
क्यों माफ़ कर दी सब मेरी गलतियां प्रभु आपने||5||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: