
चलो चले यशोदा धाम सखी री,
published on 05 September
leave a reply
चलो चले यशोदा धाम सखी री,
बहुत सतावे श्याम, सखी री.
मैया से कहेंगे तेरा गोपाला,
कपटी छलिया , मन का काला,
इस से दुखी हर गाँव की बाला,
गोकुल का बदनाम सखी री.||1||
नित नित मैया मेरी मटकी फोड़े,
पनिया भरूं मैं कैसे, राह ना छोड़े,
नैनन से मोरे नैन जोड़े,
कैसे करें ये काम सखी री ||2||
छेड़ मुरलिया कान्हा हमको बुलाये,
हमको बुलाये के बतिया बनाए,
बरबस हम संग रास रचाए,
करदे सुबह से शाम सखी री||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
संकट हरैगी, करैगी भली वृषभानु की लली
Next Post
वैकुण्ठ में जा कर, मुरली का बजाना भूल गए
0 Comments: