शिव भोला भंडारी हैं, बाबा शिव भोला भंडारी

शिव भोला भंडारी हैं, बाबा शिव भोला भंडारी



शिव भोला भंडारी हैं, बाबा शिव भोला भंडारी |
हे भोले कैलाशपति, बाबा सुनियो अर्ज हमारी ||

मस्तक पे तेरे चंदा सजे, 
गले सर्पों की माला, बाबा गले सर्पों की माला |
जटा-जुट से बहती गंगा,
कान में कुंडल डाला, बाबा कान में कुंडल डाला ||1||

बैधनाथ थारा धाम विराजे,
भीड़ पड़ी अति भारी, बाबा भीड़ पड़ी अति भारी |
दूर दूर से आवें भक्तजन,
होवे मुरादें पूरी, भोले होवे मुरादें पूरी ||2||

दुनिया को तू अमृत बाटें,
जहर हलाहल पिए, बाबा जहर हलाहल पिए |
नीलकंठ तेरा नाम हैं बाबा,
कहते हैं त्रिपुरारी, भोले कहते हैं त्रिपुरारी ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: