
प्रभु प्यार तेरे जैसा हमको कही दिखता नहीं |
बांके बिहारी तुझसा कोई नज़र आता नहीं ||
तेरा द्वार है अनोखा तेरा दरबार भी अनोखा |
आते भक्त यहाँ क्योकि तेरा प्यार है अनोखा ||
रह के भी सबके दिल में प्रभु तू दिखता नहीं |
बांके बिहारी तुझसा कोई नज़र आता नहीं ||1||
अपनी सूरत दिखादे स्वामी ये मांग है हमारी |
भक्तो की मान लेना प्रभु आदत है तुम्हारी ||
हुज्ज़त नहीं है फिर भी क्यों तू दिखता नहीं |
बांके बिहारी तुझसा कोई नज़र आता नहीं ||2||
बेशक हो राधे श्याम पर मेरे श्याम तुम्ही हो |
ढूँढा तो जाना स्वामी घनश्याम भी तुम्ही हो ||
लाखो है नाम तेरे फिर भी तू दिखता नहीं |
बांके बिहारी तुझसा कोई नज़र आता नहीं ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: