दे दे थोडा प्यार श्याम तेरा क्या घट जाएगा

दे दे थोडा प्यार श्याम तेरा क्या घट जाएगा


दे दे थोडा प्यार श्याम तेरा क्या घट जाएगा
ये जीवन संवर जाएगा दे दे थोडा प्यार

दे दिया तुमने सबको सहारा श्याम जो दर पे आये है
भर दिया दामन उसका खुशी से श्याम जो अर्जी लाये है
मुझको देने  से खजाना कम नहीं हो जायेगा ||1||

है पुराना ये रिश्ता हमारा जो उसे तुम याद करो
एहसान एक कर दो दासी तुम्हारी हू मेरे सर पे हाथ धरो
प्यार का रिश्ता  कन्हैया टूटने ना पायेगा ||2||

कश्ती हमारी ये तेरे हवाले है इसे तुम पार करो
गर दे दिया तुमने इसको किनारा तो मेरा विश्वास करो
ये तेरा दरबार जय जयकारों से गुन्जायेगा ||3||

ये जिंदगानी शाम लिख दी है अब मैंने तुम्हारे नाम पे
हम बेसहारे है भटके कहाँ कहाँ तू आके थाम ले
दासी ये एहसान तेरा भूलने ना पाएगी ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: