कोई कहे गोविंदा,कोई गोपाला मै तो कहू सांवरिया मुरली वाला

कोई कहे गोविंदा,कोई गोपाला मै तो कहू सांवरिया मुरली वाला



कोई कहे गोविंदा,कोई गोपाला
मै तो कहू सांवरिया मुरली वाला |

राधे ने श्याम कहा मीरा ने गिरधर,
द्रौपदी ने कृष्णा कहा कुब्जा ने नटवर
ग्वालो ने तुमको पुकारा है ग्वाला
मै ओ कहू सांवरिया मुरली वाला ||1||

मैया तो कहती थी तुमको कन्हैया,
घनश्याम कहते थे बलराम भैया
"सूर" की आँखों के तुम हो उजाला
मै तो कहू सांवरिया मुरली वाला||2||

भीष्म के बनवारी अर्जुन के केशव,
छलिया ही कहके दुर्योधन पुकारा
कंस तो कहता था छिडकर के काला,
मै तो कहू सांवरिया मुरली वाला||3||

अव्यक्त युधिष्ठिर के उद्धव के माधव,
भक्तों के भगवान संतो के मोहन
मानव सब भजते है कहकर कृपाला
मै तो कहू सांवरिया मुरली वाला||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: