मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी सूरत पे बलिहार.

रचनाकार
By -
0



मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी सूरत पे बलिहार
तेरा सुंदर रूप सलोना , चितवन में जादू टोना ,
तू है जादूगर सरदार ..तिहारी सूरत पे बलिहार.

अधरों में मुस्कान भरी नैनो में मस्ती छाई ,
सुंदरता के सागर हो तुम चाँद तेरी परछाई
तुम हो खुशियों भरा खजाना ..
बस हो जाये दीवाना ...तुम्हे देखे जो एक बार
तिहारी सूरत पे बलिहार.....||1||

अद्भुत दिव्य श्रृंगार तेरा नव योवन श्याम कलेवर
श्री राधा संग नित्य विराजो कालिंदी के तट पर
अब है अभिलाषा मन में ...
बस जाओ इन नैनन में ..करदो इतना उपकार
तिहारी सूरत पे बलिहार.....||2||

तुम संग मेरे नैन लड़े कोई और न मन को भावे
मेरे मन की वीणा प्यारे गीत तेरे ही गावे
अब क्यों शरमाऊ में जग से..
कहूँ भुजा उठाकर सब से...मेरा मुरली वाला यार
तिहारी सूरत पे बलिहार....||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!