
लाडली अद्दभूत नज़ारा तेरे बरसाने में है।
published on 05 September
leave a reply
लाडली अद्दभूत नज़ारा तेरे बरसाने में है।
बेसहारों को सहारा तेरे बरसाने में है ॥
लाडली अब मन हमारा तेरे बरसाने में है।
झांकीया तेरे महल की कर रहे सब देवगण।
आगया बैकुंठ सारा तेरे बरसाने में है॥ 1||
हर लता हर पात में है तेरी दया की वो झलक।
हर घडी यशोमती दुलारा तेरे बरसाना में है॥2||
अब कहाँ जाऊं किशोरी तेरे दर को छोड़ कर।
मेरे जीवन का सहारा तेरे बरसाने में है॥3||
यूँ तो सारे बृज में ही है तेरी लीला का प्रताप।
अनोखा ही नज़ारा, तेरे बरसाने में है ॥4||
मैं भला हूँ या बुरा हूँ पर तुम्हारा हूँ सदा।
अब तो जीवन का किनारा तेरे बरसाने में है॥5||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।
Next Post
हरिनाम बिना नर ऐसा है।
0 Comments: