
तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।
published on 05 September
leave a reply
तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।
दिन भी भूलूं, रैन भी भूलूं,भूल जाऊं जग सारा।
तुम्हे ना भूलूं कुंवर कन्हैया,चाकर दास तुम्हारा।|1||
हरी मैं जैसो तैसो तेरो,राख शरण गिरिघारी प्यारे|
नष्ट हो पाप ताप सब मेरो,मैं चरनन को चेरो||2||
निर्बल के बल सुनी नाथ मैं,तेरे द्वार पे आया|
तेरी कृपा हो तो प्यारे,सफल बने यह काया।||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
राधा नाचती आई रे मेरा श्याम दीवाना
Next Post
लाडली अद्दभूत नज़ारा तेरे बरसाने में है।
0 Comments: