तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।

तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।



तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।

दिन भी भूलूं, रैन भी भूलूं,भूल जाऊं जग सारा।
तुम्हे ना भूलूं कुंवर कन्हैया,चाकर दास तुम्हारा।|1||

हरी मैं जैसो तैसो तेरो,राख शरण गिरिघारी प्यारे|
नष्ट हो पाप ताप सब मेरो,मैं चरनन को चेरो||2||

निर्बल के बल सुनी नाथ मैं,तेरे द्वार पे आया|
तेरी कृपा हो तो प्यारे,सफल बने यह काया।||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 





post written by:

Related Posts

0 Comments: