
राधा नाचती आई रे मेरा श्याम दीवाना
published on 05 September
leave a reply
राधा नाचती आई रे मेरा श्याम दीवाना
श्याम दीवाना मेरा श्याम दीवाना
जब मैं गयी थी यमुना तट पे
मोरी नजर से नजर मिलाई रे ||1||
जब मैं गयी थी पनिया भरण को
मोरी मटकी तोड़ गिराई रे ||2||
जब मैं गयी थी झुला झूलन को
मोहे ऊँची पींग चडाई रे ||3||
जब मैं गयी थी होली खेलन को
भर पिचकारी मारी रे ||4||
जब मैं गयी थी होली खेलन को
भर पिचकारी मारी रे||5||
श्याम ने जब मेरी पकड़ी कलाई
मेरी चूड़ी तोड़ गिराई रे ||6||
जब मैं गयी थी पूजा करण को
मोहे दर्शन आन दिखायो रे ||7||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
सांवरे घनश्याम तुम तो
Next Post
तन भी तेरो मन भी तेरो,मैं चरनन को चेरो।
0 Comments: