राधा नाचती आई रे मेरा श्याम दीवाना

रचनाकार
By -
0



राधा नाचती आई रे मेरा श्याम दीवाना
श्याम दीवाना मेरा श्याम दीवाना

जब मैं गयी थी यमुना तट पे
मोरी नजर से नजर मिलाई रे ||1||

जब मैं गयी थी पनिया भरण को
मोरी मटकी तोड़ गिराई रे ||2||

जब मैं गयी थी झुला झूलन को
मोहे ऊँची पींग चडाई रे ||3||

जब मैं गयी थी होली खेलन को
भर पिचकारी मारी रे ||4||

जब मैं गयी थी होली खेलन को
भर पिचकारी मारी रे||5||

श्याम ने जब मेरी पकड़ी कलाई
मेरी चूड़ी तोड़ गिराई रे ||6||

जब मैं गयी थी पूजा करण को
मोहे दर्शन आन दिखायो रे ||7||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!