राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

रचनाकार
By -
0


राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
श्याम देखा घनश्याम देखा ||

राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा,
बंसी बजाते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा ||1||

राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा
गैया चराते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा ||2||

राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन में देखा
रास रचाते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा ||3||

रधा तेरा श्याम हमने जतीपुरा में देखा
गोवेर्धन उठाते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा ||4||

राधा तेरा श्याम हमने सर्वजन में देखा
राधे -राधे जपते हुए , ओ राधा तेरा श्याम देखा ||5||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!