
मेरे सर पे हाथ रखदो राधा रानी,
राधा रानी महारानी,
वृन्दावन का वास देदो राधा रानी।
मेरे सर पे.....
दर्शन होवे रास यही है,
जन्म जन्म की प्यास यही है,
पूरी हो अभिलाष मेरी राधा रानी,
वृन्दावन का वास देदो राधा रानी।|1||
जन्म जन्म से भटक रहे हैँ,
कब से आँसु बरस रहे हैँ,
कृपा करो करुणामई श्री राधा रानी,
वृन्दावन का वास देदो राधा रानी।|2||
बालक जान मोये अपनालो,
चरणोँ का मोये दास बनालो,
पूरी हो अभिलाष मेरी राधा रानी,
वृन्दावन का वास देदो राधा रानी।|3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: