
रामा अब यह जीवन तेरा
तू स्वामी मेरा
.
दुनियासे मैंने मुँह फेरा
तेरे बिना अब कोई न मेरा
एक तेराही सहारा
रामा तू स्वामी मेरा||1||
.
जो कुछ करूँ तुझे है अर्पण
तेरेलिये मेरा तन मन धन
तुही सबसे प्यारा
रामा तू स्वामी मेरा||2||
.
तू जो चाहे वो ही मैं करूँ
तुझे ही देखूँ तुझे निहारूँ
तूने मुझे सँवारा
रामा तू स्वामी मेरा ||3||
.
रामा तू मेरा है खजाना
तेरे नाम का रस है पीना
तुझमें है सुख सारा
रामा तू स्वामी मेरा ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~
0 Comments: