जय हो बजरंग बाला,

जय हो बजरंग बाला,



जय हो बजरंग बाला, जय हो बजरंग बाला ।

पांव में घूंघरू बांध के नाचे, रटे राम की माला ।
केसरी नन्दन राम दुलारे, माँ अंजनी  के लाला ||1||

सिया राम ही राम पुकारे, लंका जाय असुर सब मारे,
सीता की सुध लाने खातिर, क्या से क्या कर डाला ||2||


तेरे बल का पार ना पाया, तेरा ऋषि मुनी ध्यान लगाया,
घृत सिन्दूर चढावे थारे, उसका संकट टाला ||3||

तुमसा देव नहीं कोई दानी, तेरी गाथा जाये न बखानी,
सब पर कृपा करो बजरंगी, लाल लंगोटे वाला||4||

तेरी निश दिन ध्यान लगावुँ , तुमको जहॉं सुमरूँ वहाँ पावुँ
भक्त  कहे तुम बजरंगी, संकट मेटन वाला ||5||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: