
सच की राह दिखाने वाला सतगुरु है
सच के संग मिलाने वाला सतगुरु है
सच की बाते दुनिया करती सारी है
पता सत्य का नहीं बहुत लाचारी है
देता सच की दात निराला सतगुरु है||1||
ज्ञान उजाला जीवन में सुख लाता है
अँधियारा अज्ञान पल में जाता है
ज्ञान की ज्योति जलाने वाला सतगुरु है ||2||
पाँच तत्त्व का पुतला होता सत्य नहीं
रहता इसकी ओट में होता सत्य वही
सच का भेद बताने वाले सतगुरु है||3||
हर युग में जीवन का मकसद प्रभु प्रीत रही
सत्य प्रेम शिष्य गुरु की रीत रही
प्रीत की रीत सिखलाने वाला सतगुरु है ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: