
मुझ पे इतनी कृपा बस विधाता रहे,
राम का नाम होठों पे आता रहे ॥
भोर से साँझ तक राम का ध्यान हो,
हर तरफ राम है बस यही ज्ञान हो,
राम को ही हृदय ये बुलाता रहे,||1||
राम में ही सदा मैं लगाऊँ लगन,
राम की ही कथा में रहूँ मैं मगन,
राम चरणों से ही मेरा नाता रहे,||2||
राम को ही ये रसना पुकारा करे,
राम को ही ये नैना निहारा करें,
राम के गीत ही कंठ गाता रहे ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: