सुन रामभक्त हनुमान

सुन रामभक्त हनुमान



सुन सुन रामभक्त हनुमान

सुन सुन रामभक्त हनुमान
दे दे अपने चरणों में स्थान |
करूँगा मै तेरा गुणगान ||1||

मन में मैंने ठान लिया है |
अपना दाता मान लिया है |
बस दे दे चरणों में स्थान ||2||

इतनी इल्तजा है प्रभु मेरी |
नाथ नहीं करना अब देरी |
दिल में ग्रहण करो स्थान ||3||

चिंता तुम्हारी बिन वजह है |
दिल में मेरे बहुत जगह है |
करूँगा हरपल तेरा सम्मान ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 
|

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: