शिव नाम से है जगत में उजाला।

शिव नाम से है जगत में उजाला।



शिव नाम से है जगत में उजाला।
हरी भक्तो के है, मन में शिवाला॥

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, 
तीनो लोक में तू ही तू।
श्रधा सुमन मेरा, मन बेलपत्री, 
जीवन भी अर्पण कर दूँ॥1||

जग का स्वामी है तू, अंतरयामी है तू,
 मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू।
तेरी शक्ति अपार, तेरा पावन है द्वार,
 तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार।
धुल तेरे चरणों की ले कर जीवन को साकार किया॥2||

मन में है कामना, कुछ मैं और जानू ना, 

ज़िन्दगी भर करू तेरी आराधना।
सुख की पहचान दे, तू मुझे ज्ञान दे

, प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे।
तुने दिया बल निर्बल को, अज्ञानी को ज्ञान दिया॥3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: