
तेरी प्रतिमा इतनी सुन्दर, तु कितना सुन्दर होगा.
published on 07 September
leave a reply
तुझे देखकर श्याम हमारा, मन वश में क्यूँ कर होगा
तेरी प्रतिमा इतनी सुन्दर, तु कितना सुन्दर होगा |
तुझे देखने को मैं क्या, हर सेवक तरसा करता है
इन नयनो से झर-झर कर यूँ सावन बरसा करता है
इन्द्र धनुष की छटा बिखेरे, रूप का तु सागर होगा ||1||
.
श्याम वर्ण नंद के नंदन, अधरो पे मुरली प्यारी है
तेरी बांकी अदाये यु लागे, ज्यूँ तिरछी कोई कटारी है
अम्बर से अमृत बरसेगा, सामने प्यारे जब तु होगा ||2||
हे कमलनयन, मुरलीवाले, भक्तो को यूँ तरसाओ
नयनो की प्यास बुझा दो, तुम अपनों पे सितम यूँ ढाओ
तेरा रूप निरखने को तेरे, मेरा मन आतुर होगा ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
.
Previous Post
ऐ री मैँ तो प्रेम दीवानी,
Next Post
तेरी पार करेंगे नैया, भज कृष्ण कन्हैया।
0 Comments: