दर तेरा सब से अनोखा भोले है संसार में

दर तेरा सब से अनोखा भोले है संसार में



दर तेरा सब से अनोखा भोले है संसार में
कुछ नहीं ऐसा जो न हॉवे ,भोले तेरे संसार में || 


हम को भी एक नाम का, तोहफा प्रभु दे दीजिये
जान इसके बदले में ,बेशक प्रभु ले लीजिये ||1||

प्यार है तेरा अनोखा, हर बसर के वास्ते |
खोल देता है ये तेरी ,भक्ति के सब रास्ते ||2||

बस सीधी हो नज़रे तेरी , भोले ऐसी कृपा कीजिये |
जान इसके बदले में ,बेशक प्रभु ले लीजिये || 3||

बहुत प्यारा है नज़ारा ,प्रभु तेरे दरबार का |
 अंदाज भी तेरा अलग ,बख्शीस और उपहार का || 4||

हम को भी एक नाम का ,तोहफा प्रभु दे दीजिये |
जान इसके बदले में , बेशक प्रभु ले लीजिये ||5||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: