प्रभु मैंने भव की राह नहीं देखी , भव सागर कैसे पार करूँ |

प्रभु मैंने भव की राह नहीं देखी , भव सागर कैसे पार करूँ |





 प्रभु मैंने भव की राह नहीं देखी , भव सागर कैसे पार करूँ |
मैंने तेरी सूरत कभी नहीं देखी , कैसे तेरा मै गुणगान करूँ ||


अता-पता मुझे बतला दो , गर अपने पास बुलाना है |
कुछ कहने की आज्ञा दे दो , गर अपना दरबार दिखाना है ||
तेरी सूरत कभी न देखी स्वामी , कैसे तुम्हारा ध्यान करूँ ||1||


प्रभु तेरे प्यार के सागर की गहराई , कोई नाप नहीं पाया |
ओ लीला धारी तेरी लीला को , कोई भी जान नहीं पाया ||
अब तुम्ही बता दो हे स्वामी , मै भी कैसे यह काम करूँ ||2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: