श्री राधे गोविंदा,,भज ले हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा,,भज ले हरी का प्यारा नाम है





श्री राधे गोविंदा,,भज ले हरी का प्यारा नाम है 
गोपाला तेरा प्यारा नाम है
नंदलाला तेरा प्यारा नाम है|

मोर मुकुट माथे तिलक विराजे
गले वैजन्थिमाला गले वैजन्थिमाला
कोई कहे वासुदेव का नंदन
कोई कहे नंदलाला||1||

गज और ग्रेहे लड़े जल भीतर
जल में चक्र चलाया जल में चक्र चलाया
जब जब पीर पड़ी भगतों पर
नंगे पैरीं धाया ||2||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: