
हर दम है इस जुबा पर तेरा नाम मुरली वाले
मुझे क्यों ज़माना करता बदनाम मुरली वाले |
है तन भी तुझको अर्पण ये मन भी तुझको अर्पण
जीवन ये मेरे मालिक है गुलाम मुरली वाले ||१||
दीवाना बन गया हूँ दुनिया से डरना क्या है
आया शरण मैं तेरी घनश्याम मुरली वाले ||२||
विनती है ये मेरी रखना नजरें करम कन्हैया
दीवाना दर न छोड़े दिलदार मुरली वाले ||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: