तन मन तेरा जब अर्पण होगा

तन मन तेरा जब अर्पण होगा



तन मन तेरा जब अर्पण होगा
उस दिन प्रभु जी का दर्शन होगा|

जहाँ भी तू अपनी नजरों को उठाएगा
भोली भाली सूरत में वही मुस्कराएगा 
साफ आँखों का दर्पण होगा ||1||


उसकी ही रजा है तुझको जो कुछ भी मिला है
सुखों में रखा है या दुखों में रखा है
अपना न कोई साधन होगा ||2||

बोझ तेरे सर पर है जो मान अपमान का
आत्म-गिलानी और धन के अभिमान का
जब इससे तू निर्धन होगा||3||

आत्मा से माया की परत हट जाएगी
प्रेमी तेरी उस दिन चौरासी कट जाएगी
दूर तेरा सब बंधन होगा||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: