
कन्हैया को इक रोज रो कर पुकारा
कहा उनसे जैसा हूँ अब हूँ तुम्हारा |
वो बोले कि साधन किये तूने क्या क्या
में बोला किसे तुमने साधन से तारा ||1||
वो बोले ना दुनिया में आकर किया कुछ
में बोला कि अब भेजना मत दोबारा ||2||
वो बोले परेशाँ हूँ तेरी बहस से
में बोला ये कह दो तू जीता में हारा ||3||
वो बोले कि जरिया तेरा क्या है मुझ तक
में बोला कि द्रिग्बिंदु का है सहारा ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: