असां कृष्ण कृष्ण कहना ए,
published on 10 सितंबर
leave a reply
असां कृष्ण कृष्ण कहना ए,
जब तक रहना ए ।
मेरे अन्दर भी कृष्ण, मेरे बाहर भी कृष्ण ।
कृष्ण जिन्दगी दा गहना ए, जब तक रहना ए ॥1||
मेरे आगे भी कृष्ण, मेरे पीछे भी कृष्ण ।
ओहदे प्रेम विच बहना ए, जब तक रहना ए ॥2||
मेरे दुःख में भी कृष्ण, मेरे सुख में भी कृष्ण ।
असां दुःख सुख सहना ए, जब तक रहना ए ॥3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
मुरली बजाके मोहन, क्यों कर लिया किनारा,
Next Post
कन्हैया को इक रोज रो कर पुकारा




0 Comments: