तू तो डूबा हुआ भी तर जायेगा, बन्दे तू राधे राधे गायेजा.

तू तो डूबा हुआ भी तर जायेगा, बन्दे तू राधे राधे गायेजा.



तू तो डूबा हुआ भी तर जायेगा,
बन्दे तू राधे राधे गाये जा |

बंदे ना कर किसी की बुराई,
कौन देगा ये झूठी गवाही,
सब पूछेँगे क्या बतायेगा ||1||

तेरा जीवन बड़ा अलबेला,
मुख से राधे कभी ना बोला,
मान सन्तोँ का कहना,तर जायेगा.||2||

पशु मर कर भी सौ काम आये,
तेरा जिस्म भस्म हो जाये,
तेरा नामो निँशा मिट जायेगा ||3||

यह तो मतलब का है जग सारा,
झूठी दुनिया से कर ले किनारा,
मान संतोँ का कहना तू तर जायेगा ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: