कभी आओ गोकुल देश हमारी सुध ले लो बनवारी

कभी आओ गोकुल देश हमारी सुध ले लो बनवारी



कभी आओ गोकुल देश हमारी सुध ले लो बनवारी
तुम बिन सूनी हुई रे नगरिया राधा रो रो हारी
राधा रो रो हारी रे मोहन राधा रो रो हारी  |

गए हो जब से कान्हा रे तुम जमुना भूली बहना 
मोर पपीहे कह के उड़ गए बिन मोहन क्या रहना
लग के गले पेड़ों के रोए. तेरी राधा प्यारी ||1||


खोजें तुमको मेरी नजरिया, कहीं अब लागे जी ना
तुम बिना जीना भी क्या जीना ये जीना नहीं जीना
रो रो लाल हुई ये आँखें होती थी कजरारी ||2||
भक्तों ने जब तुम्हे पुकारा दौड़े दौड़े आए
प्राणों की प्यारी तुम्हे पुकारे मोहन तू ना आए
भूला भी तो अपनी ही राधा ,कहलाए तू त्रिपुरारी ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: