मेरे सांवरे का रंग है, आकाशी नीला
published on 12 September
leave a reply
मेरे सांवरे का रंग है, आकाशी नीला
मेरे सांवरे का श्याम रंगीला,
रंग है नीला, छैल छबीला |
नीलवरण है रूप नीलाम्बर, घुँघरवाला केश रे
मोर मुकुट माथे प विराजे, राज कुँवर सा वेश रे.
पीली पीताम्बर, केशरी फटका, कुर्ता है पीला ||1||
मुरलीधर घनश्याम कन्हैया, गिरधारी मतवाला रे
चंचल, चतुर, चालाक, साँवरा, लगता भोला भाला रे
बड़ा रंगीला कृष्ण कन्हैया, मन का है ढीला ||2||
कानो में कुण्डल पहने, सोहे वैजयंती माला रे
वन उपवन में गैया चराये, वंशी बजाये मतवाला रे
प्रेम का अमृत पान करे है, मोहन रसीला ||3||
कहते है तेरे भगत , अपने रंग में रंग ले रे
आओ प्रभु जी दरस दिखाने, राधा रुक्मणी संग ले रे
हम भी तेरे दर आयेंगे, देखने रूप सजीला ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: