मेरे सांवरे का रंग है, आकाशी नीला

मेरे सांवरे का रंग है, आकाशी नीला



मेरे सांवरे का रंग है, आकाशी नीला
मेरे सांवरे का श्याम रंगीला,
 रंग है नीला, छैल छबीला |

नीलवरण है रूप नीलाम्बर, घुँघरवाला केश रे
मोर मुकुट माथे प विराजे, राज कुँवर सा वेश रे.
पीली पीताम्बर, केशरी फटका, कुर्ता है पीला ||1||
मुरलीधर घनश्याम कन्हैया, गिरधारी मतवाला रे
चंचल, चतुर, चालाक, साँवरा, लगता भोला भाला रे
बड़ा रंगीला कृष्ण कन्हैया, मन का है ढीला ||2||

कानो में कुण्डल पहने, सोहे वैजयंती माला रे
वन उपवन में गैया चराये, वंशी बजाये मतवाला रे
प्रेम का अमृत पान करे है, मोहन रसीला ||3||

कहते है तेरे भगत , अपने रंग में रंग ले रे
आओ प्रभु जी दरस दिखाने, राधा रुक्मणी संग ले रे
हम भी तेरे दर आयेंगे, देखने रूप सजीला ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: