
मन तेरे चरणों से लिपटा
इंन्द्रियाँ बनीं दासी
अँखियाँ हरिदर्शन की प्यासी |
बीत चुका ये जीवन मेरा ,
जो रहा अति विलासी |
अमावस की रात भी देखी ,
अब देखूँ पूरनमासी ||1||
.
जिधर देखूँ तू-ही-तू है ,
अदभुत तेरी झांकी |
जिन आँखों से देखूँ मैं वो ,
आँख है अविनाशी ||2||
''जय श्री राधे कृष्णा '
0 Comments: