
कमी नहीं होती कभी भी मैया के नजराने में |
सिर्फ दया से हो जाते है सारे काम जमाने में ||
धडकन चलती साँसे चलती मैया तेरे ठिकाने में ,
सभी बलाएँ टल जाती केवल नज़र मिलाने में ,
रिद्धि सिद्धि रहती है दर पे भर-२ प्यार लुटाने में ||1||
जय-जयकारो की धुन में मंजिल पास आजाती है ,
चरण धूली के मिलते ही मंशा पूरी हो जाती है ,
भक्त को मिल जाती राहत अपना वचन निभाने में ||2||
थोड़े से विश्वास से ही मैया के दर्शन हो जाते है ,
‘श्याम’ के भव से तरने के मकसद पूरे हो जाते है ,
सभी मुरादे पूरी हो जाती है सिर्फ धोक लगाने में ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: