Home
› There are no categories
मन के तार तुझी से बाँधे
मन के तार तुझी से बाँधे
जीवन के अंतिम पल तक हम अलग न होंगे, राधे |
साज भिन्न हो समय-समय का ,
राग न छूट सका नव वय का |
सुर अब भी है वही हृदय का ,
लाख जोग-जप साधे ||1||
वेणु बजाता वंशीवट पर ,
फिरता हूँ नित यमुना-तट पर |
तुझे देखता हूँ पनघट पर ,
नयन खोलकर आधे ||2||
फिर-फिर वृन्दावन में आके ,
रँग देता हूँ तिरछे-बाँके |
प्रिये हमारी प्रेम-कथा के ,
पृष्ठ रहे जो सादे ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Related Posts
थोडी किरपा करदे सावरा,तेरा मंदिर एक बनाये,तर्ज- थोडी किरपा करदे सावराथोडी किरपा करदे सावरा,तेरा मंदिर एक बनाये, उस मंदिर मे तुझे बिठाकर,तुझको …
रोज रोज तुम्हे क्या बतलावु अपने मन की बात,तर्ज- बार बार मे तुम्हे पुकारू रोज रोज तुम्हे क्या बतलावु अपने मन की बात, छोटी सी अर्जी मेरी,अब तो …
अर्ज़ी सुनले लखदातार , तेरा गुण गाये संसारअर्ज़ी सुनले लखदातार , तेरा गुण गाये संसारमेरी नैया-किनारे-लगादे सरकार |कहते दयालु तुमको , दानी मतवाल…
मैं हूँ बालक नादान , तेरी महिमा ना जानीधुन- मैं गलियों का राजा मैं हूँ बालक नादान , तेरी महिमा ना जानी मुझको गले लगाया , श्याम तेरी मेहरब…
0 Comments: