भूल बिसर मत जाना कन्हैया,मेरी ओड़ निभाना जी ।

भूल बिसर मत जाना कन्हैया,मेरी ओड़ निभाना जी ।




भूल बिसर मत जाना कन्हैया,मेरी ओड़ निभाना जी ।

मोरमुकुट पीताम्बर सोहे,कुंडल झलकत काना जी ।
वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में,मोहन वंशी बजाना जी ||1||

हमरी तुमसे लगन लगी है,नित प्रति आना जी ।
घट घट वासी अंतरजामी,प्रेम का पन्थ निभाना जी ||2||

जो मोहन मेरो नाम न जानो,मेरो नाम दिवाना जी ।
हमरे घर तुलसी का बिरवा,जिसके हरे हरे पाना जी ||3||

जो कान्हा मेरो गाँव न जानो,मेरो गाँव बरसाना जी ।
सूरज सामी पोल हमारी,चन्दन चौक निसाना जी ||4||

या तो ठाकुर दरसन दीजो,नही तो लीजो प्राना जी ।
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,चरनों में लिपटाना जी ||5||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: