,श्री कृष्णः शरणं ममः

रचनाकार
By -
0


जग में आनन्द अक्षय अचल संपदा,
नित्य देता है ,श्री कृष्ण:शरणं ममः ||1||

पांडवों की विजय क्यों हुई युद्ध में,
उसका कारण है ,श्री कृष्ण:शरणं ममः ||2||

द्रौपदी का सहारा यही एक था,
नित्य जपती थी ,श्री कृष्ण: शरणं ममः ||3||

ब्रज के गोपों का गोपीजनों का सदा,
एक आश्रय था ,श्री कृष्णः शरणं ममः ||4||

वल्लभाचार्य का विट्ठलाधीश का,
मूल साधन था ,श्री कृष्णः शरणं ममः ||5||

पुष्टीमार्गीय वैष्णव जनों के लिये,
प्राणजीवन है ,श्री कृष्णः शरणं ममः ||6||

लाभ लौकिक-अलौकिक विविध भांति के,
सबसे बढकर है ,श्री कृष्णः शरणं ममः ||7||

क्षीण हो जाते हैं पुण्य सब भांति के,
किंतु अक्षय है ,श्री कृष्णःशरणं ममः ||8||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!