याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोडी।

याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोडी।




याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोडी।
श्याम नाम धन सिवा साथ ना जाए फूटी कोडी।
श्याम भज ले, श्याम भज ले ,श्याम भज ले।।

श्याम नाम धन जो तू यहाँ कमायेगा ,
कभी ना भूलो काम वहाँ वो आयेगा।
अगर श्याम से प्यार नही है कुछ तेरा उस पार नही है ,
जनम ही लेती फिरेगी फिर तो तेरी रूह निगोडी ||1||

लोग तुझे बस मरघट तक ले जायेंगे,
चाहने वाले दो आंसू टपकायेगे।
कोई न तेरे संग चलेगा चिता मे हर एक अंग जलेगा ।
जिस दिन क्रूर काल के सिर पर आकर गिरे हथोडी ||2||

मानवता भी रहे तुम्हारे सीने मे ,
सब मे देखो श्याम मजा तब जीने मे।
छक कर श्याम नाम रस पीले मत होने दे बंधन ढीले ,
ऐसे बांधो प्रीत डोर की कभी न जाये तोडी ||3||

कयूं सुख ढूंढ रहे हो आज जमाने मे ,
गंगा जल क्या मिलता है महखाने मे।
सच्चा सुख श्री श्याम शरण मे इनके ही गुण यश वर्णन मे ,
गजे सिंह ने भजनो से भक्ति की बूंद निचोड़ी ||4||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏