अरे ओ श्याम धणी सरकार

अरे ओ श्याम धणी सरकार



धुन- श्यामा श्याम सलोनी सूरत

अरे ओ श्याम धणी सरकार ,
तुझे एक बात बतानी है ||

जब तूँ बना था कृष्ण मुरारी
तब मैं बना था सुदामा भिकारी
कैसे मैं समझाऊँ तुझको , प्रीत पुरानी है || १ ||

दिन बन्धु अब बन कर आया
दिन बना में तेरा साथ निभाया
भूल गये जो प्रेम की बातें , याद दिलानी है || २ ||

जब जब तेरा नाम रहेगा
तेरा मन मेरे साथ रहेगा
" बनवारी " विश्वास करो ये , सच्ची कहानी है || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: