
तर्ज़-एक तेरा साथ
एक नया जीवन, मुझको श्याम ने दे डाला है"-2
, मुझे पग पग, पे सम्भाला है
"नाच उठा तन मन"-2, बाबा बना मेरा रखवाला है"
मुझे पग पग पे सम्भाला है |
ज़िन्दगी छूटी, स्वांसे मेरी टूटी, जगत भी था, छूट रहा ,
प्राण थे अटके, मेरे श्याम थे घट में, कोई पूण्य मेरा, जुट रहा ,
हो ...."हुआ अजूबा एक"-2, मेरी स्वांसों को फिर डाला है||1||
श्याम है साथी, देता सहारा है, ये सच मैंने जान लिया,
अपनों की थी अर्ज़ी, सबकी दुआयें थी, ये मैंने पहचान लिया,
हो . . ."सच्चे हैं रिश्ते"-2, बाबा महर लुटाने वाला है ||2||
इस मेरे मस्तक पर, जब हाथ है उसका, फिकर मैं क्यूँ करूँ,
अरे लाख हो बाधा, मुश्किल हज़ारों हों, मगर मैं क्यूँ डरुँ,
हो . . ."साथ 'रवि' का तो"-2, बाबा श्याम से जन्मों वाला है||3||
रविन्द्र केजरीवाल"रवि"
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: