पलकों की उदासी को , जरा दूर भगा दे श्याम

पलकों की उदासी को , जरा दूर भगा दे श्याम



धुन - बचपन की मोहब्बत

पलकों की उदासी को , जरा दूर भगा दे श्याम
रोती हुई आँखों को , आकर के हँसा दे श्याम || टेर ||

तेरी याद में ओ कान्हाँ , मेरी आँखें बरसती है
दीदार कन्हैया का , पाने को तरसती है
आ , बहती आँखों को , दर्शन दिखला दे श्याम || १ ||

माना इन आँखों में , आँसू भी ज़रूरी है
दर्शन के बिना लेकिन , ये आँख अधूरी है
खुशियों के आँसू दे , दुखड़ों को हटा दे श्याम || २ ||

आँखों की पुतली में , तेरा अक्श उभरता है
आँखों के जरिये तूँ , इस दिल में उभरता है
तेरे " हर्ष " की आँखों को , ऐसी ना सजा दे श्याम || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: