जब तक रहेगी श्वांसे , तेरा भजन करूँगा

जब तक रहेगी श्वांसे , तेरा भजन करूँगा



धुन - जिसको तेरा भरोसा

जब तक रहेगी श्वांसे , तेरा भजन करूँगा
सुनले हे खाटू वाले , तेरा दास मैं रहूँगा ||

जीवन की नैया का तूँ साथी है मेरे बाबा
नैया किनारे होती , जिसका तूँ माँझी बाबा
आया शरण में तेरी , इतना ही मैं कहूँगा || १ ||

दानी दयालु बाबा , रखते नज़र सभी पे
जिसने पुकारा इनको , लज्जा बचाई पल में
जीवन ये मेरा कान्हाँ , तेरे नाम ही करूँगा || २ ||

लाखोँ दीवाने तेरे , लाखोँ को तारे मोहन
आया मैं गम का मारा , अपना बनाले मोहन
ऐसी दया तूँ करदे , " राधे " यही रहूँगा || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: