
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना
तेरे दुआरे आया मै बाबा तेरी सरण में आया मै बाबा बात रखना |
तू है दाता और मै हू भिखारी कैसे निभेगी अपनी यारी ,
बन के भिखारी आया मै बाबा झोली भरना मेरी लाज रखना ll1ll
अपने दर पे देना ठिकाना बुरे करम से मुझे बचाना ,
बन के सबाली आया मै बाबा बात रखना मेरी लाज रखना ll2ll
हाथ जोड़ कर तुम्हे मनाऊ आँख के आंशु भेट चढ़ाऊ ,
बनबारी इन्हें मोती समझ कर स्बीकार करना मेरी लाज रखना ll3ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: