हमें श्याम प्यारे तूँ वरदान दे चरणों में तेरे उमर कट जाए

हमें श्याम प्यारे तूँ वरदान दे चरणों में तेरे उमर कट जाए



धुन- तुम्हें और क्या दूँ

हमें श्याम प्यारे तूँ वरदान दे
चरणों में तेरे उमर कट जाए ||

चरणों से हमको नहीं दूर करना
सदा अपनी सेवा में , हमको तूँ रखना
दिल को हमारे , तूँ ही सुहाए || १ ||

अवगुण अनेकों हैं , हम में कन्हैया
अँधेरा बहुत है , दिल में कन्हैया
बदरी ग़मों की , प्रभु छंट जाए || २ ||

जले ज्ञान दीपक , मैं गुणगाण गाऊँ
तुम्हारी नज़र को , प्रभु मैं सुहाऊँ
" नन्दू " ह्रदय में छवि जगमगाए || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: