करते हैं अरजी सरकार से , जल्दी बुलाना दरबार में

करते हैं अरजी सरकार से , जल्दी बुलाना दरबार में



धुन - साजन मेरा उस पार है


करते हैं अरजी सरकार से , 
जल्दी बुलाना दरबार में || टेर ||



रूप तुम्हारा ऐसा भा गया , देखते ही दिल ये मात खा गया
रहना है मुश्किल बिन दिलदार के || १ ||



साथ कभी नहीं छूटे अपना , कर देना तूँ पूरा मेरा सपना
भर देना दामन मेरा प्यार से || २ ||



प्रीत हमारी तुमने जानी है , बाबा ये तेरी मेहरबानी है
हमको क्या लेना संसार से || ३ ||



जिसको तुम्हारा संग मिल गया , मुश्किल से मुश्किल काम कर गया
" नन्दू " वाकिफ है चमत्कार से || ४ ||




जय श्री राधे कृष्ण

श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: