धुन- आजा साजनाश्याम पकड़ लो मेरी बईयाँदे दो अपने चरणों

धुन- आजा साजनाश्याम पकड़ लो मेरी बईयाँदे दो अपने चरणों






धुन- आजा साजना


श्याम पकड़ लो मेरी बईयाँ
दे दो अपने चरणों की छईयाँ
दिल दीवाना बिन तुम्हारे , अब तो लागे ना
आजा सांवरे अब आजा साँवरे -2 || टेर ||


एक झलक प्यारी सी हमको दिखला जा
मधुर मधुर मुरली की कान्हाँ तान सूना जा
बिन मुरलिया अब तो कान्हाँ दिल ये माने ना || १ ||


बिच भँवर में कान्हाँ मुझको ना छोडो
जनम जनम का नाता तुम यूँ ना तोड़ो
ना सताओ आ भी जाओ दिल ये माने ना || २ ||


बुला बुला का साँवरा तुमको मैं हारी
" नरसी " कहे दिखा दो अपनी दातारी
तेरे दर से ये सवाली खाली जाये ना || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: