
धुन- एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा
कलयुग में श्याम सबके , निगहबान रहेंगे
हर भक्त पे , हर वक़्त , मेहरबान रहेंगे ||
जी भक्त मेरे श्याम का गुणगाण करेगा
उस भक्त का जीवन सदा खुशहाल रहेगा
उस भक्त पे दयालु , दयावान रहेंगे || १ ||
नरसी ने नानी बाई ने , इनको रिझा लिया
मीरा ने करमा बाई ने , इनको थाम लिया
ऐसे भगत के श्याम , कदरदान रहेंगे || २ ||
जिसने भी श्याम नाम पे , जीवन लूटा दिया
उसको ही मेरे श्याम ने , अपना बना लिया
ऐसे भगत पे श्याम तो गुमान करेंगे || ३ ||
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है
कहता है " रवि " इसमें कोई फेर नहीं है
हर भक्त के ,हर भाव का , सम्मान करेंगे || ४ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
SatsangKeMoti.blogspot.com
0 Comments: