
धुन- वो दिल कहाँ से लाऊँ
मेरे यार तूँ बतादे , तेरे गीत कैसे गाऊँ
तेरे गीत कैसे गाऊँ , कैसे तुझे रिझाऊँ || टेर ||
दुनियाँ की खाके ठोकर , चरणों में आ पड़ा हूँ
मेरी ज़िन्दगी के मालिक , तेरे दर पे आ खड़ा हूँ
पलकों के पीछे आँसू , कैसे तुम्हें दिखाऊँ || १ ||
उल्फत का जाम तूने , कैसा मुझे पिलाया
आऊँगा करके वादा , अब तक नज़र न आया
ओ दिल चुराने वाले , दीदार कैसे पाऊँ || २ ||
मुझे पागल कहे ज़माना , दुनियाँ कहे दीवाना
" सुरेश " तेरे दर का , आशिक बड़ा पुराना
कुछ राज की है बातें , कैसे तुम्हें बताऊँ || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: